By: एजेंसी | Updated at : 26 Oct 2018 04:17 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' इन दिनों चीन में धूम मचा रही है. ये फिल्म 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज हुई थी और खूब कमाई कर रही है. इस फिल्म ने चीनन में 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज फिल्म्स ने आज इसकी जानकारी खुद दी है.
यशराज फिल्म्स ने अपने बयान में लिखा, ''यह फिल्म चीन में ब्लॉकबस्टर है. फिल्म ने चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छू लिया है. चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया.''
#Hichki hits a century in China! #RaniMukerji | @sidpmalhotra | @HichkiTheFilm Read on: https://t.co/agwAn1TLi1 pic.twitter.com/I8jlroktaZ
— Yash Raj Films (@yrf) October 26, 2018
इस फिल्म से रानी मुखर्जी ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया. यहां भी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 46 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि 'हिचकी' में टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर की कहानी दिखाई गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है.
रानी मुखर्जी कमाई के आंकड़े सुनकर काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में 'हिचकी' की सफलता ने यह साबित कर दिया है."
इससे पहले भी चीन में भारत की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिसमें 'थ्री इडियट', 'पीके', 'दंगल', 'हिंदी मीडियम' और बाहुबली जैसी फिल्में शामिल हैं. आमिर खान की अबतक की सभी रिलीज़ फिल्में वहां बेहद कामयाब रही हैं.
यूट्यूब पर डेब्यू करते ही हैक हुआ अर्चना पूरन सिंह का चैनल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम ने एक नहीं कई बार लगाया 'जय श्रीराम' का नारा, वीडियो हो गया वायरल
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी ने राज कपूर की 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, 'शोमैन' को बताया देश का 'सांस्कृतिक राजदूत'
फ्लाइट छूट गई तो दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंच गए Kartik Aaryan, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: नीतू कपूर ने शेयर की रणबीर-आलिया और रिद्धिमा संग फैमिली तस्वीर, पति ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं अभिनेत्री
Tejashwi Yadav: फ्री बिजली के बाद अब महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव का ऐलान, 2025 में 'माई-बहन मान योजना' लगाएगी RJD की नैया पार!
अनुराग कश्यप ने बेटी का पांव पखारा, कन्यादान के बाद हुए इमोशनल, दामाद से कहा- 'ख्याल रखना'
Watch: गाबा टेस्ट की शुरुआत में ही बढ़ी गेंदबाजों की टेंशन! जसप्रीत बुमराह बोले- नहीं हो रहा स्विंग
पाकिस्तान में हुआ था अपमान, एएमयू में मिला सम्मान, दिलचस्प है इस प्रोफेसर की कहानी